Maharajganj

डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारम्भ, एसपी बोले सख्ती से चेक करें हेलमेट

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- यातायात माह नवंबर का शुभारंभ आज डीएम सत्येन्द्र कुमार और एसपी डॉ. कौस्तुभ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। डीएम व एसपी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन और सीट बेल्ट व हेलमेट के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज से यातायात माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक ऐसा विषय है। जिसकी हम सामान्यतः उपेक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री योगी के द्वारा सड़क सुरक्षा के संदर्भ में एक वीसी के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को लक्षित करते हुए कहा गया कि कोरोना जैसे महामारी को वैश्विक महामारी में भी भारत में उतने लोगों ने प्राण नहीं गँवाया, जितने लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा देते हैं। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों का जिक्र करते हुए कहा ये, मौतें 'लापरवाही' नामक महामारी का परिणाम हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सड़क यातायात के दौरान लापरवाह प्रवृत्ति को छोड़ें और सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। इस छोटी सी सावधानी से ही हम प्रतिवर्ष हजारों जाने बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सावधानी ड्राइवर के साथ-साथ कार व मोटरसाइकिल पर बैठने वाले सभी लोगों को बरतनी चाहिए। एसपी ने भी सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन करने और हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने तरबूज से सर की तुलना करते हुए उपस्थित छात्रों को  हेलमेट ना लगाने की प्रवृत्ति के प्रति आगाह भी किया। इस अवसर पर एसपी ने 26/11 मुंबई हमले व अपने चिकित्सीय पेशे के अनुभवों को भी साझा किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात माह के दौरान पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापक जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रयास किया जाएगा कि सड़क सुरक्षा के मानकों को पूरा न करने के कारण जो दुर्घटनाएं होती हैं, उनको न्यूनतम किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन करने का अनुरोध किया और कहा कि सड़क पर वाहन से चलते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग लोग अवश्य करें। नगर पालिका परिषद, महराजगंज अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भी जनपदवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह सीओ ट्रैफिक सुनील दत्त दुबे सीओ सदर अजय सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज